फिल्म बरसाती गैंग के निर्माता व अभिनेता शिवकुमार विश्वकर्मा का बनारस में भव्य स्वागत

अभय शर्मा | NavprabhatTimes.com

फिल्म बरसाती गैंग के निर्माता व अभिनेता शिवकुमार विश्वकर्मा का बनारस में भव्य स्वागत किया गया, जिसमें उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के सानिध्य में यह कार्यक्रम रखा गया था।

लोगों ने शिवकुमार विश्वकर्मा को अत्यधिक प्यार दिया और कहा कि आपकी फिल्म बरसाती गैंग यूपी में धूम मचा रही है तथा यह फिल्म हमारे बनारस में भी शुरू की जाए। इन सब बातों को देखते हुए वहां के अध्यक्ष ने शिवकुमार विश्वकर्मा को ले जाकर पीडीआर मॉल में तत्काल फिल्म लगवाने के लिए बात कराई और कहा कि यह फिल्म जहां भी चलाई गई, हाउसफुल रही तथा बनारस में भी हाउसफुल रहेगी  क्योंकि वहां के लोगों का प्यार और स्नेह देखकर फिल्म हाउसफुल जाने का लोगों ने अनुमान लगाया।

शिवकुमार विश्वकर्मा ने अपनी आने वाली अन्य नई फिल्में पूर्वांचल माफिया एवं देवा पंडित के बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बरसाती गैंग फिल्म एक बार आप लोग जरूर देखें क्योंकि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, और इस फिल्म में सच्ची घटना के हर पहलू पर नजर डाली गई है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 4 =