आनंदप्रकाश शर्मा | NavprabhatTimes.com
- RTI कार्यकर्ता सुधाकर शेट्टी और राजेंद्र हडकर के सवालों ने BMC आर /मध्य वार्ड बोरीवली के अधिकारियों की उड़ाई नींद..
- RTI के सवालों का जवाब न होने के कारण अधिकारियों ने की तोड़क करवाई ..
- कमला मिल्स में लगी आग से बोरिवली के अधिकारियों ने ली सीख ..
मुंबई: मानिक नगर को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी बोरीवली पश्चिम की इमारत में बने कमर्शियल दुकानों के आगे अगल-बगल बनी पतरे की शेडिंग व छतों को तोड़कर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारियों ने उस पर उचित कार्यवाही की। आरटीआई कार्यकर्ता सुधाकर शेट्टी, भरत मंगलदास सेठ, मेहुल अरविंद नाइक और राजेंद्र हडकर के द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई कई जानकारियों को न दे पाने की स्थिति में बृहनमुंबई महानगर पालिका के कर्मचारियों ने इसपर उचित कार्रवाई की है।
आरटीआई कार्यकर्ताओं ने मानिक नगर को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के संदर्भ में अधिकारियों से कई सवाल पूछे हैं, लेकिन अब तक इसका सही व सटीक जवाब नहीं मिल पाया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लोअर परेल के कमला मिल में लगी आग से बोरिवली के आर वार्ड के अधिकारियों ने सीख लेते हुये उचित कार्रवाई कर उन सब दुकानों के सामने बने शेडिंग को तोड़कर आम जनता व सोसायटी के रहिवासियों को राहत की सांस दी है। ऐसे में मानिक नगर के पहले महले पर भी कानून को ताक पर रखकर इसी तरह का अवैध निर्माण कार्य किया गया है, जिसपर शायद बीएमसी के अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है।