अनियंत्रित बोलेरो जंगली जानवर (नीलगाय) को बचाने के चक्कर मे खाई में पलटी

बोलेरो

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

महराजगंज: फूलपुर इलाहाबाद मेन रोड के किनारे अनियंत्रित बोलेरो जंगली जानवर (नीलगाय) को बचाने के चक्कर मे में रोड से नीचे उतर गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तेज़ रफ़्तार से जा रही बोलेरो को सड़क पार करते हिरण को देख ड्राईवर ने अचानक गाड़ी रोकने का प्रयास किया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। ड्राईवर यह देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष (एसओ) साहब ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − 5 =