भारतीय ग्राहकों के बीच तेज़ी से बढ़ रही टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की डिमांड, जरुर देखें संभव मूल्य

भारत की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्‍सॉन ईवी (TATA Nexon EV) ने 2000 कारों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। लॉन्च के बाद 10 से अधिक महीनों में, नेक्सॉन ईवी की बिक्री नवंबर 2020 में 2,200 यूनिट तक पहुंच गई जो व्यक्तिगत कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए बढ़ रही तेज मांग को दर्शाती है।

टाटा मोटर्स ने बताया है कि टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन ने 2000 कारों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। इस कार को लॉन्च हुए 10 महीने हुए हैं और इसकी 2200 यूनिट्स बिक गई हैं। खास बात यह है कि पहली 1000 यूनिट्स का आकड़ा अगस्त में पूरा हुआ था और इसके तीन महीने के भीतर ही कार की 1000 और यूनिट्स बिक गईं। वर्तमान में टाटा मोटर्स 74% की बाजार हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पहले पायदान पर है।

बता दें कि यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। कार की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कार में 30.2kWh की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। यह IP67 सर्टिफाइड बैटरी है जो शॉकप्रूफ, वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ भी है। दिखने में यह कार स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल मॉडल) की ही तरह है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें