होंडा एक्टिवा ना सिर्फ कंपनी का, बल्की देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। साल 2000 में आए एक्टिवा ब्रैंड की अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसका सीधा मतलब है कि ग्राहकों को यह काफी पसंद आ रहा है।
ग्राहक ऐसे होंगे जो पैसों की कमी के चलते यह स्कूटर चाहकर भी नहीं खरीद पा रहे होंगे। ऐसे ही लोगों के लिए कंपनी ने ढेर सारी शानदार स्कीम चलाई हैं। होंडा ऐक्टिवा 6जी में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन होगा। ऐक्टिवा के बीएस4 इंजन के मुकाबले बीएस6 इंजन की क्यूबिक कपैसिटी (cc) में बदलाव किया गया है।
बीएस6 वर्जन में यह इंजन 109.51cc का होगा, जबकि बीएस4 में 109.19cc का इंजन है। लीक डॉक्युमेंट में जिक्र नहीं है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी नए ऐक्टिवा में कार्ब्युरेटर की बजाय फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी देगी। एक और खास बात यह है कि ऐक्टिवा 6जी में ऐक्टिवा 5जी से कम पावर मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मौजूदा मॉडल का पावर 7.96hp है, जबकि ऐक्टिवा 6जी में 7.79hp का पावर मिलेगा।