दमदार टीवी की खोज में हैं तो Realme अपने ग्राहकों के लिए लाया हैं ये Smart TV, जानिए मूल्य

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत कंपनी ने दो  realme Smart TV को लॉन्च किया है। कंपनी ने दो साइज वेरिएंट 31 इंच और 43 इंच में अपनी स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपए है।

Realme Smart TV के 32 इंच वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। दोनों वेरियंट को इसी साल मई में भारत में पेश किया गया था और बिक्री ऑनलाइन स्टोर से हो रही थी लेकिन अब कंपनी ने ऑफलाइन स्टोर पर भी इसे उपलब्ध करा दिया है।

साउंड के लिए इसमें 24 वॉट का स्पीकर मिलेगा। स्पीकर के साथ दो ट्वीटर्स भी हैं। इसके अलावा डॉल्बी एटमस और ब्लूटूथ 5.0 का भी सपोर्ट मिलेगा। टीवी में 2.4GHz का वाई-फाई और इंफ्रारेड भी मिलेगा।

इसके  अलावा कंपनी ने साल 2020 तक 1000 डायरेक्ट जॉब जनरेट करने और 3.5 मिलियन मंथली प्रोडक्शन क्षमता हासिल करने का दावा किया। कंपनी ने कहा कि उसके 50 फीसदी से ज्यादा लोकल सप्लायर होंगे।

32 इंच वाले टीवी का रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है यानी यह टीवी एचडी रेडी है, जबकि 43 इंच वाले टीवी का रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है यानी यह एक फुल एचडी टीवी है। टीवी में एंड्रॉयड पाई 9.0 का सपोर्ट मिलेगा।

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + eighteen =