किफायती फोन खरीदना चाहते हैं तो Lava ने ग्राहकों के लिए लांच किया ये फीचर फोन, जानिए मूल्य

अगर आप सामान्य इस्तेमाल के लिए कोई किफायती फोन खरीदना चाहते हैं तो Lava के नए फोन के बारे में सोच सकते हैं. घरेलू स्मार्टफोन ब्रैंड लावा ने सोमवार को अपना नया फीचर फोन (Feature phone) लावा फ्लिप लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1640 रुपये है और यह एक आइकोनिक फ्लिप डिजाइन फोन है.

लावा फ्लिप स्मार्टफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। फोन में एक पॉलीकार्बोनेट बॉडी मिलेगी। फोन की स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। लावा फ्लिप फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। इसमें ग्राहकों को 360 डिग्री ट्रांसपोर्टर पैकेजिंग दी गई है। लावा फ्लिप फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा।

पावर बैकअप के लिए फोन में 1200mAh की लिथियम आयन बैटरी है, जिसे सुपर बैटरी ने सपोर्ट किया है। फोन को सिंगल चार्जिंग में तीन दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पैनल पर VGA कैमरा है। फोन के टॉप पर कॉल नोटिफिकेशन एलईडी का विकल्प दिया गया है। साथ ही फोन ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आएगा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें