कोरोना संकट के बीच हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस वजह से ट्रम्प को करना पड़ा हार का सामना

विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने प्रतिद्वंदी बाइडेन से करारी शिकस्त मिली है. बाइडेन को 290 इलेक्टोरल वोट मिले, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 214 इलेक्टोरल वोट ही पा सके. अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है. ट्रंप हार गए, लेकिन मतगणना को लेकर रार अभी जारी है.

ये अमेरिकी चुनाव ऐसे समय हुआ जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है. इस महामारी ने अमेरिका को सबसे बुरी तरह प्रभावित किया है. कोरोना अमेरिका में करीब ढाई लाख लोगों की जान ले चुका है. ट्रंप अमेरिका जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में महामारी को नियंत्रित नहीं कर पाए. इस वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. चुनाव अभियान के दौरान जो बाइडेन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया.

अमेरिका में श्वेत-अश्वेत भेदभाव हर चुनाव में मुद्दा रहा है. कुछ महीने पहले ही अमेरिका में एक पुलिस वाले ने जॉर्ज फ्लॉयड की घुटने से गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके बाद काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था. फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद अमेरिका के 14 राज्यों में हिंसा भड़क गई थी. 25 से ज्यादा शहरों कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें