भारत में लॉन्‍च हुई ऑफ-रोड एसयूवी Land Rover Defender, ये होगी इसकी शुरूआती कीमत

जैगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपनी प्रसिद्व ऑफ-रोड एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर को दो पॉवरफुल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। ​कंपनी ने इस कार को एक नए पेट्रोल और डीजल के साथ पेश किया है। जिसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट जोड़ी गई है, जो इस कार को अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली कार बनाती है। जानकारी के लिए बता दें, लैंड रोवर डिफेंडर को पहले केवल एक पेट्रोल पावरट्रेन के साथ पेश किया गया था।

लैंड रोवर डिफेंडर को कंपनी के पूरे देश में फैले 27 डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा और उपभोक्‍ता 170 एक्‍ससेरीज और चार डिस्टिंक्‍ट एक्‍सेसरीज पैक्‍स में से चुनाव कर सकेंगे। ऑफ-रोडिंग के लिए डिफेंडर एक शानदार वाहन है। यह 3720 किग्रा क्षमता का भार खींचने में सक्षम है। इसकी रूफ लोड क्षमता 168 किग्रा है।

यह मॉडल नेक्‍स्‍ट-जनरेशन इलेक्‍ट्रॉनिक व्‍हीकल आर्किटेक्‍चर सपोर्टिंग सोटा (सॉफ्टवेयर-ओवर-दि-एयर) के साथ आता है। यह उपभोक्‍ताओं को रिटेलर के पास जाए बगैर अपडेट्स हासिल करने की सुविधा देता है। इस मॉडल में नेवीगेशन फीचर्स के साथ 25.4 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें