भारतीय मार्किट में लांच होते ही MG Gloster ने बटोरी सुर्खियाँ, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स

एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी फ्लैगशिप फुल साइज एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर लॉन्च कर दी है। एमजी ग्लॉस्टर के शुरुआती Super ट्रिम ऑप्शन को 28.98 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं टॉप सेगमेंट एमजी ग्लॉस्टर Savvy को 35.38 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। 7 सीट और 6 सीट ऑप्शन के साथ एमजी ग्लॉस्टर के 5 वेरियंट भारत में लॉन्च हुए हैं.

एमजी ग्लॉस्टर को शार्प ट्रिम में एक और ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि 6 सीटर है और इसकी कीमत 33,98,000 रुपये है. वहीं टॉप सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर सावी वेरियंट 6 सीटर है और इसकी कीमत 35 लाख 38 हजार रुपये है. ये सभी एक्स-शो रूम, दिल्ली की कीमतें हैं.

एमजी ग्लॉस्टर का टॉप सेगमेंट अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटोमैटिक इमरजेंसी (Emergency) ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत कई अन्य फीचर्स हैं. वहीं एमजी ग्लॉस्टर के इंजन की बात करें तो इस धांसू एसयूवी को 215 बीएचपी 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 बीएचपी 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें