अक्टूबर माह में इस ऑटो कंपनी की सेल में दर्ज हुई 22 फीसद की बढ़ोतरी, इतनी Bikes की हुई बिक्री

देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motor ने अक्टूबर बिक्री में बढ़त हासिल की है। टीवीएस ने अक्टूबर, 2020 में 394,724 यूनिट्स की बिक्री के साथ अक्टूबर, 2019 में बेची गई 323,368 यूनिट्स की तुलना में 22 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है।

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor) की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी.

अगर टू-व्हीलर की बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने अक्टूबर, 2020 में 382,121 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 308,161 यूनिट्स की तुलना में 24 फीसद की बढ़ोतरी है। घरेलू बिक्री की बात की जाए तो TVS Motor ने अक्टूबर, 2020 में घरेलू बाजार में 301,380 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि बीते साल इसी अवधि में बेची गई 252,684 यूनिट्स के मुकाबले 19 फीसद अधिक है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें