कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ खुले। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त बना ली और हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला।
लार्सन का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 919.80 रुपये के स्तर पर खुला।एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 802.95 रुपये के स्तर पर खुला।श्री सीमेंट्स का शेयर करीब 136 रुपये की तेजी के साथ 21,238.35 रुपये के स्तर पर खुला।
देवी लैब का शेयर करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 3,113.60 रुपये के स्तर पर खुला।एचसीएल टेक का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 852.45 रुपये के स्तर पर खुला।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 65.65 अंक (0.16 फीसदी) नीचे 40365.95 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 12.05 अंक (0.10 फीसदी) नीचे 11,861 पर हुई। विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।