सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाज़ार, इन शेयरों में मिल रहा कमाई का मौका

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 189.17 अंक यानी 0.50 फीसदी ऊपर 38066.51 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.52 फीसदी यानी 57.65 अंकों की बढ़त के साथ 11236.05 के स्तर पर खुला

पिछले सप्ताह आए वृहद आर्थिक आंकड़ों से धीमे आर्थिक सुधार और उच्च मुद्रास्फीति के संकेत मिलते हैं। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव जारी रहेंगे और वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए प्रतिभागियों को सरकार से अगले दौर के राहत उपायों की उम्मीद होगी।

जिन सेक्टर्स में तेजी दिख रही है, उसमें रियल्टी, मेटल, फार्मा, IT, FMCG और ऑटो सेक्टर में शुरुआती तेजी दिखी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से भी आज भारतीय बाजारों के लिए संकेत अच्छे थे. एक नजर डाल लेते हैं कि किन शेयरों में बाजार खुलने के बाद तेजी दिखाई दी और किन शेयरों में गिरावट रही.

निफ्टी में शुरुआती बढ़त वाले शेयर
ZEEL
NTPC
L&T
कोल इंडिया
टाटा स्टील
हिंडाल्को
ONGC
कोटक महिंद्रा बैंक
अडानी पोर्ट्स
JSW स्टील

शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 110.97 अंक यानी 0.29 फीसदी ऊपर 38421.46 के स्तर पर था और निफ्टी 0.31 फीसदी यानी 34.85 अंकों की बढ़त के साथ 11335.30 के स्तर पर खुला था।

 

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें