भारतीय मार्किट में ये हैं सबसे सस्ती कारें, 3 लाख रुपये में मिलेंगे सभी लग्जरी फीचर्स

व्हीकल मार्केट में भले ही SUV और लग्जरी कार सेगमेंट में लगातार लॉन्चिंग हो रही हों लेकिन छोटी कार सेगमेंट भी बरकरार है. कम बजट में अपनी कार खरीदने का सपना रखने वालों के लिए कार कंपनियों ने सस्ती छोटी कारें मार्केट में मौजूद रखी हैं.

ऐसे में हो सकता है कि कम बजट वाले लोग छोटी कारों की ओर रुख करें. 3 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत के अंदर भी नई कार खरीदी जा सकती है. मारुति सुजुकी, रेनॉ और डैटसन ब्रांड के 3 मॉडल इस बजट में उपलब्ध हैं.

Renault KWID

रेनो की यह कार देश की सबसे सस्ती कारों में शुमार है. इसकी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स की बदौलत यह कार बाजार में काफी धूम मचा रही है. बीएस-6 और पेट्रोल इंजन वाली इस कार में पांच लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. 5-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

Maruti Alto

मारुति की यह कार देश में काफी पसंद की जाती है. बीएस-6 इंजन वाली यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसमें 5 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. मारुति अल्टो में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह कार 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

Tata Tiago

टाटा की यह कार छोटी कारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह कार एडवांस बीएस-6 टेक्नोलॉजी पर आधारित है. 5-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं. यह कार पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि यह कार 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. यह कई कलर और वैरिएंट में उपलब्ध है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.85 लाख रुपये है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें