Realme 8 सीरीज के ये दो स्मार्टफोन आज भारतीय मार्किट में होंगे लांच, यहाँ देखें संभव मूल्य

रियलमी 8 सीरीज के दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं जिनमें Realme 8 Pro, Realme 8 शामिल हैं। ये दोनों फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Realme 7 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन हैं।

Realme 8 सीरीज के फोन में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा दोनों फोन में फास्ट चार्जिंग है। Realme 8 Pro और Realme 8 क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस हैं, फर्क सिर्फ प्राइमरी लेंस का है। इन दोनों फोन के अलावा कंपनी ने स्मार्ट स्केल भी लॉन्च किया है।

Realme 8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Smartphone Android 11 पर Realme UI के साथ टॉप पर चलता है। डिवाइस में 6.4 इंच का फुल-एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 98 प्रतिशत एनटीएससी कलर गामट है।

बैक कैमरा f / 1.8 एपर्चर के साथ 108MP सैमसंग HM2 सेंसर है। इसे 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, f / 2.4 अपर्चर के साथ 2MP मोनोक्रोम सेंसर और f / 2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है।

इसे तीन रंगों के विकल्पों में पेश किया जा रहा है, जिसमें इनफिनिटी ब्लू, इनफिनिटी ब्लैक, इल्यूमिनेटिंग येलो शामिल हैं। भारत में मूल्य निर्धारण के बारे में बात करते हुए, Realme 8 Pro 6GB RAM + 128GB भंडारण विन्यास मूल्य 17,999 रुपये।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें