प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ड्राइवर ने विरार के प्लेटफॉर्म पर दौड़ाया ऑटो, देखते रह गए लोग

मुंबई: दूसरों की मदद करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जानेवाले लोग विरले ही देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ अनोखा काम किया विरार के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। ड्राइवर ने रेलवे प्लेटफार्म पर ऑटोरिक्शा चलाकर एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया।

महिला का पति ऑटो रिक्शा लेकर विरार रेलवे स्टेशन के बाहर आकर खड़ा हो गया था। जिस लोकल ट्रेन से गर्भवती महिला सफर कर रही थी, वह पानी भरा होने की वजह से कैंसिल हो गई थी।महिला के लेबर पेन को देखते हुए पति ने ऑटो रिक्शा को स्टेशन के अंदर डलवा दिया। इसमें ऑटो ड्राइवर ने भी उनका साथ दिया। ऑटो ड्राइवर ने प्लेटफॉर्म के अंदर ऑटो दौड़ाया और महिला को बैठाकर उनको अस्पताल पहुंचाया। 

ऑटो रिक्शा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..

वीडियो देखें

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें