17 अगस्त की शाम साक्षात एंटरटेनमेंट द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह

साक्षात एंटरटेनमेंट

मुंबई: “एक नई सोच, एक नया संकल्प” इसी संकल्पना के साथ मुंबई महानगर में “साक्षात एंटरटेनमेंट” तथा “साक्षात फाउंडेशन” की तरफ से 17 अगस्त 2019, शनिवार को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक जोगेश्वरी (पश्चिम) स्थित व्यंजन बैंक्विट हॉल, व्यंजन स्वीट्स, ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पास शहीदों की पुण्य स्मृति तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की रक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, शहीदों के परिजनों, साहित्यकारों, कवियों तथा समाजसेवियों का सम्मान समारोह तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन रामकुमार पाल (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रभारी – दमन दीव, दादरा नगर हवेली, किसान विकास मोर्चा – भाजपा) तथा संयोजन डॉ. प्रमोद पांडेय (सचिव – साक्षात फाउंडेशन) द्वारा किया जा रहा है।

साक्षात एंटरटेनमेंट

संस्था द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण तथा उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है। इस सम्मान समारोह का यह प्रथम वर्ष है, इसी तरह हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

साक्षात एंटरटेनमेंट

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + five =