मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी संग बैठक के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि पूरे राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। सीएम ने अपने लाइव संबोधन के दौरान ये घोषणा की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी सुनिश्चित किया कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में कोई दिक्कतें नहीं आएगी।
देखें ..क्या कहा मुख्यमंत्री ने ➡