मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा 2 साधु और 1 ड्राइवर की लाठियों व रॉड्स से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें से 101 लोगों के पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं 9 नाबालिगों को किशोर आश्रय गृह में भेजा गया है। इस बाबत उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर पालघर मामले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इसी सन्दर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर आज दोपहर अपना लाइव सन्देश दिया। आइये देखते हैं क्या कहा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ..