मजदूरों को भोजन न मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने बढ़ाया हाथ

कानपुर । लॉक डाउन के दिनों में बेरोजगार हुए निम्न वर्गों में भोजन की मुसीबत को देखते हुए पुलिस प्रशासन शुरुआती दिनों से ही सक्रिय रहा है। अब पुलिस प्रशासन के साथ ग्रामीण जनता भी जरूरतमन्दों को भोजन पहुँचाने का बीड़ा उठा रहे हैं।

घाटमपुर विकासखंड के घुघुआ गांव के लोग बताते हैं कि इस समय सोनी भट्ठा में मौजूद मजदूर भोजन पाने तक के मोहताज हैं। भोजन न मिलने की जानकारी पर गाँव के ही समाजसेवी राजा भदौरिया ने तुरन्त ही भोजन व्यवस्था कराते हुए जाजपुर चौकी प्रभारी जगप्रताप सिंह को भी अवगत बताया। जिसके चलते पुलिस प्रशासन और ग्रामीण जनता के सहयोग से उन मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन वितरण कर राहत पहुचाई। साथ ही लोगों को सैनिटाइज और मास्क उपलब्ध कराए। मौजूद राजा भदौरिया सहित मोहित, पंकज, हरमोहन और दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस भयानक महामारी के समय हम सब लोग एक साथ होकर इस बीमारी का मुंह तोड़ जवाब देंगे। चौकी प्रभारी जगप्रताप सिंह ने बताया कि भूखे लोगों की सूचना मिलने पर गरीब और जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद की जाएगी।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

one + two =