पुलिस चेकिंग के दौरान भागे दो युवक, शक होने पर पकड़ा तो झोले में दिखा….

कानपुर दक्षिण । बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत गस्त के दौरान पुलिस ने कच्ची शराब ले जा रहे दो युवकों को शक होने पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद युवकों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाई के दौरान मुकदमा पंजीकृत किया गया।

बिधनू थाना क्षेत्र की कोरिया चौकी प्रभारी दिवाकर पांडेय के मुताबिक मंगलवार को लॉकडाउन के चलते मझावन चौकी प्रभारी नीरज कुमार सहित समस्त पुलिस दलबल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने और संदिग्ध लोगों की चेकिंग में लगे हुए थे। तभी विश्रामपुर नगवां गाँव निवासी कालीचरन और राजू झोला लिए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने का प्रयास किया तो शक होने पर पुलिस बल द्वारा दोनों को गिरफ्त में ले लिया गया। जिनके पास से करीब बारह लीटर कच्ची देशी शराब बरामद की गई। जिसके बाद दोनों युवकों के ऊपर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − three =