Mumbai Rain Alert: मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, Local Train सेवाएं रहीं प्रभावित

Mumbai Rain

हाराष्‍ट्र की राजधानी में कल रविवार को बारिश की भारी तबाही के बाद मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई (Mumbai) में गरज-चमक के साथ मध्‍यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और सबअर्बन (suburbs) और आइसोलेटेड स्‍थानों में भारी से अत्‍याधिक भारी (very heavy to extremely heavy rainfall) का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई में बारिश के चलते तेज बारिश के चलते सेंट्रल मैन लाइन ( Central Main Line) और हार्बर लाइन ( Harbour Line) में लोकल ट्रेनों की आवाजारी प्रभावित रही.

Local Trains सर्विस को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है कि मुंबई में सेंट्रल मैन लाइन (Central Main Line), हार्बर लाइन (Harbour Line) और ट्रांन्‍सहार्बर ( Trans Harbour line) पर ट्रेनें चल रहीं हैं.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × one =