मुंबई: फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के बाद आज भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के देशभर में ग्राहक परेशान हो रहे हैं। सुबह करीब साढ़े 9 बजे से जियो के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं। कई ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तो कोई कॉल नहीं कर पा रहा है। नेटवर्क समस्या के चलते उपभोक्ताओं को बात करने और इंटरनेट का उपयोग करने में परेशानी हो रही है। ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है का एरर आ रहा है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़े अनुसार रिलांयस जियो के पास कुल 40.4 करोड़ ग्राहक हैं। रिलायंस जियो के नेटवर्क में परेशानी होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जियो को ट्रोल करने लगे हैं। हालही में फेसबुक डाउन हुआ था। ट्वीटर पर जिओ ग्राहकों की शिकायतें लगातार या रही हैं –
Its Almost an Hour With No network. What Is This Behaviour Team Jio ? Didn't Expect This From Jio !#jiodown #jiodead @reliancejio @JioCare pic.twitter.com/vbZiSsOvTP
— Ayush Dak (@AyushDak) October 6, 2021
#jio #jiodown
.
.
who else facing network issue.?#Jiodown pic.twitter.com/RxTFg6Qx9Q— ASHWARY PRATAP (@AshwaryThakur) October 6, 2021