पवार ने कहा- सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, 5 साल पूरे करेंगे; मुलाकात के लिए राज्यपाल से वक्त मांगा

Maharashtra government formation

मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के पश्चात शिवसेना किस पार्टी के साथ सरकार बनाएगी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनेगी और यह पूरे पांच साल चलेगी।

बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के दिन राज्य में सरकार बनाने का ऐलान किया जा सकता है। एनसीपी ने साफ कर दिया है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। इसी संदर्भ में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए राज्यपाल से शनिवार को मुलाकात के लिए समय मांगा है।

वहीं महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, “हमारे पास सबसे ज्यादा विधायक हैं। हम राज्य में सरकार बना लेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेताओं के सामने सरकार बनाने का भरोसा जताया है। हम राज्य में एक स्थिर सरकार देना चाहते हैं। भाजपा के बिना महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन सकती।”

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 − 3 =