ठाणे जिले के भिवंडी में मिला पत्रकार का शव, शरीर पर चोट के निशान

नित्यानंद पांडेय

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में 15 मार्च से लापता एक पत्रकार का रविवार को शव पाया गया। डायरेक्ट मेल मैगजीन ‘इंडिया अनबाउंड’ के ग्रुप एडिटर नित्यानंद पांडेय (45 वर्ष) का 15 मार्च से कोई पता नहीं था। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिजन ने कश्मीरा पुलिस थाने में शनिवार को उनके लापता होने के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ठाणे पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी युवराज कालकुतागे ने बताया, “रविवार को भिवंडी तालुका के खारबाओ गांव में नित्यानंद पांडेय का शव मिला। उनके सिर पर चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही मृत्यु के कारणों का पता लग सकेगा।’’

इंडिया अनबाउंड की वेबसाइट में बताया गया है कि यह एक मासिक समाचार पत्रिका है, जो देश के एक लाख से अधिक परिवारों को खबरें सीधे मेल करती है। इसका व्यावसायिक कार्यालय मुंबई के अंधेरी (प) में है, जबकि सम्पादकीय व प्रशासनिक कार्यालय मीरा रोड (पू) में स्थित है। नित्यानंद पांडेय ने मीरा रोड से निकलनेवाली एक हिंदी पत्रिका का भी संपादन किया था।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − 12 =