कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। पर्रिकर पिछले एक साल से अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज अमरीका के साथ-साथ नई दिल्ली स्थित एम्स और मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर पर्रिकर के निधन की जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया

मनोहर पर्रिकर मोदी सरकार में भारत के रक्षा मंत्री रह चुके हैं। रक्षा मंत्री के कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने इस्तीफ़ा दिया था और चौथी बार 14 मार्च 2017 को गोवा के मुख्यमंत्री बनाए गए थे।

इससे पहले वे 2000 से 2002, 2002 से 2005 और 2012 से 2014 में भी गोवा के मुख्यमंत्री रहे। 2014 से 2017 तक भारत के रक्षा मंत्री के कार्यकाल के दौरान वे उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के सांसद थे।

पर्रिकर का जन्म गोवा की राजधानी पणजी से क़रीब 13 किलोमीटर दूर मापुसा में 13 दिसंबर 1955 को हुआ था।उन्होंने मडगांव के लोयला हाई स्कूल से पढ़ाई की और आईआईटी मुंबई से 1978 में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

मनोहर पर्रिकर किसी भी भारतीय राज्य के विधायक बनने वाले पहले आईआईटी स्नातक थे।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × one =