जौनपुर जिले के महराजगंज पड़ाव पर सजाया गया हर वर्ष की तरह दुर्गा पूजा का पंडाल

बदलापुर/महराजगंज: स्थानीय क्षेत्र महराजगंज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम आसरे पांडेय (सीटी) की अध्यक्षता में नवरात्रि के त्योहार पर बड़े ही धूम धाम से मां दुर्गा का पंडाल सजाया गया।

इस आयोजन में शीतला प्रसाद मौर्या , नरेंद्र सिंह (वकील), राय साहब राय, बच्चूलाल जायसवाल , श्री प्रसाद जायसवाल (बुचुन्नी), रमेश जायसवाल, अजय जायसवाल (डब्बल), पप्पू मोदनवाल, सोचन विश्वकर्मा(अध्यापक), अशोक मौर्या, अशर्फीलाल जायसवाल, संतोष मोदनवाल व आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे।

नवरात्रि के नियमानुसार नौ दिन तक पूजनोवत्सव चलेगा व आखिरी दिन भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen + 5 =