आर्य विद्या मंदिर के ‘उत्कर्ष’ महोत्सव में ‘महादेवी वर्मा’

उत्कर्ष

आनंदप्रकाश शर्मा | NavprabhatTimes.com

मुंबई: बांद्रा पश्चिम स्थित आर्य विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर साहित्य और समाज दोनों में ही सुप्रसिद्ध व चर्चित लेखिका महादेवी वर्मा के जीवन मूल्यों पर विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आर्य विद्या मंदिर व हिन्दी विभाग के तत्वावधान में उत्कर्ष का आयोजन हो रहा है।

अपने पन्द्रहवें वार्षिक उत्सव ‘उत्कर्ष’ में आर्य विद्या मंदिर हिंदी साहित्य की सशक्त हस्ताक्षर ‘महादेवी वर्मा’ नारी की आवाज़, साहित्य की परवाज़ प्रस्तुत करने जा रहा है।

महादेवी के जुझारू व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित नृत्य-नाटिका का आयोजन दिनांक ३० नवंबर, २०१७ को सेंट एंड्रूज कॉलेज के सभागृह में सायं ६:३० से ८:३० तक किया जाएगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 − two =