मुंबई: 30 दिसम्बर 2018 को मुंबई विश्व विद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष तथा प्रख्यात आलोचक और रक्षा विशेषज्ञ डॉ.करुणाशंकर उपाध्याय को विक्रमादित्य एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित विद्यापति स्मृतिपर्व समारोह 2018 के अवसर पर ‘कवि कोकिल सम्मान‘ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. उपाध्याय को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिह्न तथा 21000/- रूपए की राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अशोक सिन्हा चित्र में दिखाई दे रहे हैं। साथ में हैं- प्रोफेसर कृष्णकुमार झा, कवि डॉ.मुकेश गौतम, कवयित्री ज्योति त्रिपाठी, डॉ.काव्या मिश्रा व अन्य।
डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में विद्यापति को समन्वयशील कवि बताते हुए कहा, “वे संस्कृत , अवहट्ट और मैथिली में कविता करके हिंदी के बीच सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने अपनी कविता में न केवल भक्ति, शृंगार और संगीत की त्रिवेणी प्रवाहित की अपितु शैव, वैष्णव और शाक्त के मध्य सामरस्य स्थापित किया। उनके अनुयायियों को भी चाहिए कि वे उनके प्रतिपाद्य को सही संदर्भ में समझें और भारतीय साहित्य के इस अनमोल रत्न की विरासत को आगे बढ़ाएं।”
1foreboding