मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा द्वारा हिंदी दिवस पदवीदान समारोह सम्पन्न

मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा द्वारा हिंदी दिवस पदवीदान समारोह का आयोजन मलाड पूर्व स्थित नाडियादवाला हॉल में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि व मंच संचालक युगराज जैन तथा अतुल भटखलकर, आमदार, महाराष्ट्र राज्य मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर विपिन भाई मेहता ने की।

इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु स्वर्गीय कांतिलाल जोशी स्मृति सम्मान से सभा के सचिव संचालक वासुदेव तिवारी को सम्मानित किया गया। उन्हें इस पुरस्कारस्वरूप ₹ 5000 का चेक, प्रमाणपत्र व सभा द्वारा स्मृतिचिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया।

राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार से गत 15 वर्षों से अधिक समय से सभा के साथ जुड़े हुए शिक्षकों व प्रचारकों को सभा द्वारा हिंदी सेवी सम्मान दिया जाता है। इस वर्ष का हिंदी सेवी सम्मान नरेंद्र पाठक, इंद्र कुमार विश्वकर्मा, अनंत सोलकर, सौभाग्यवती राखी तथा अर्चना श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। सभा द्वारा शॉल, प्रमाणपत्र व स्मृतिचिह्न प्रदान करके इन सभी को पुरस्कृत किया गया।

पूरे मुंबई व महानगर थाना जिले से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी सभा द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया।

सभा का परिचय सभा के सहसंचालक बृजेश तिवारी ने दिया। कार्यक्रम के संचालक डॉ. महेंद्र मिश्र तथा प्रियंका पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में रेवती डागा, श्यामसुंदर मिश्रा, अजमेरा बिल्डर्स श्री अजमेरा विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − ten =