अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे एक के बाद एक फिल्में कर रही हैं। हालांकि अनन्या पांडे पर नेपोटिज्म को लेकर सवालों का भी सामना करना पड़ता है। इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया है। नेपोटिज्म पर अनन्या पांडे ने अपनी राय रखी है।
चंकी पांडे कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री का भाग बने हुए हैं। वहीं नेपोटिज्म बहस को लेकर वो कभी बात करते दिखाई नहीं दिए हैं। इस मामले पर वार्ता में उनका बोलना है कि उन्हें ‘इनसाइडर व आउटसाइटर’ शब्द ही समझ नहीं आता है। उन्होंने कहा- ‘मुझे ये समझ ही नहीं आता कि ये टर्म आया कहां से, आप जैसे ही इंडस्ट्री में पहला प्रोजेक्टर करते हैं आप इनसाइडर बन जाते हैं। ‘
चंकी से जब बेटी अनन्या पांडे का नाम नेपोटिज्म बहस के बीच आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला कि वो चिकित्सक बनना चाहते थे लेकिन नहीं बन सके जब्कि उनके पिता एक जाने-माने सर्जन हैं व मां भी चिकित्सक हैं। चंकी का बोला है कि हमें इसके साथ जीना पड़ता है, व इसे लेकर बहस में हम नहीं जा सकते।
बता दें कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद को कुछ व फिल्मों में दिखाई दीं लेकिन नेपोटिज्म की बहस ने उनका कभी पीछा नहीं छोड़ा। हालांकि, अनन्या पांडे भी इसे लेकर कई बार बात करती दिखाई दी हैं। उनका बोलना है कि स्टार किड्स के भी अपने स्ट्रगल्स होते हैं।
1arrivals