KBC 12: 25 लाख के इस सवाल पर बिहार से आई राजलक्ष्मी को मजबूरन छोड़ना पड़ा गेम

केबीसी 12 काफी दिलचस्प रहा. अमिताभ बच्चन  ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला. इस राउंट में विजेता बनकर हॉटसीट पर आई पटना की राज लक्ष्मी. उन्होंने बताया कि वो किस तरह काफी समय से अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थीं. वहीं केबीसी पर राजलक्ष्मी की कहानी भी दिखाई गई, जिसमें दिखाया गया कि किस तरह उन्होंने अपने पूरे परिवार को अकेले संभाला.

सिर्फ यही नहीं अपने पिता के लिए बिजनेस भी खड़ा किया. वहीं राज लक्ष्मी के माता-पिता भी अपनी बेटी पर गर्व मसहूस करते दिखाई दिए. अमिताभ बच्चन भी राज लक्ष्मी की कहानी से काफी इंप्रेस्ड नजर आए.

सवालः बच्चों के बीच हवा मिठाई के नाम से प्रसिद्ध चीज का क्या नाम है?
जवाबः बुढ़िया के बाल

सवालः इनमें से कौन-सी फिल्म श्रुति और बिट्टू की कहानी बताती है, जोकि दिल्ली में खुद का वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस पार्टनर बनकर शुरू करते हैं?
जवाबः बैंड बाजा बारात

सवालः इनमें से किस खेल में मैच के दौरान प्रति टीम में खिलाड़ियों की संख्या अलग-अलग हो सकती है?
जवाबः कबड्डी

सवालः इनमें से किस फिल्म के शीर्षक में वर्णित संख्याओं का योग सबसे अधिक है?
जवाबः नौ दो ग्यारह

सवालःमानव शरीर में सबसे बड़ा आंतरिक अंग कौन सा है?
जवाबः लिवर

सवालः इस वीडियो क्लिप में देखे गए ऐतिहासिक चरित्र ने अपना बचपन किस शहर में बिताया?
जवाबः वाराणासी

सवालः इनमें से कौन सा जानवर एक सर्वभक्षी है?
जवाबः भालू

सवालः ‘जनतंत्र का जन्म जन्म’ कविता किसने लिखी है, जिसमें ‘सिंघासन खली करो के जनता आती है’ पंक्ति है?
जवाबः रामधारी सिंह दिनकर

सवालः बेरूत शहर, जहां हाल ही में अमोनियम नाइट्रेट की एक बड़ी मात्रा में धमाका हुआ था, उस स्थान का नाम क्या था?
जवाबः बेरूत

राज लक्ष्मी इस सवाल के बाद गेम को छोड़ दिया और अपने साथ 12 लाख 50 रुपए घर लेकर गई.

2 COMMENTS

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें