एक छोटे से कस्बे से निकलकर इस कलाकार ने किया अपनी जन्मभूमि का नाम रोशन

आशीष राजा

तेजीबजार (जौनपुर): थाना क्षेत्र बक्शा के मरगूपुर गांव के निवासी आशीष विश्वकर्मा (22) पुत्र डॉ. रूप नारायण विश्वकर्मा (48) ने अपनी कला और संगीत के बल पर आज अंश फिल्म्स एवं कई बड़े चैनल पर अपनी एक्टिंग व गीतों की बौछार से लोगों का मन जीत लिया है।

आशीष विश्वकर्मा ने ‘आशीष राजा‘ के नाम से कई गाने बनाये एवं बहुत ही मेहनत व लगन से अपने गीत व एक्टिंग के कार्य में लगातार जुटे हुए हैं। इनके चाहने वाले इनसे 8726842690 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने हाल में ही भोजपुरी के बोल बम का गाने का निर्माण किया जिसके नए एलबम का नाम है ‘हे भोलेनाथ’।

इसके पहले भी इनके कई भोजपुरी एलबम आये, जैसे ‘मजा लूट ऐ राजा जी‘ और ‘छोट देवरा‘। तो इस तरह से बहुत से कठोर परिश्रम के बाद अब ये अपने आप को सफल ब्यक्ति के रूप में कर बताया है और अब आशीष राजा का कहना है कि हम ऐसे ही अनेक और नए एलबम ‘सावन के पावन पर्व’ पर कार्यरत हैं, जो कि जल्द ही रिलीज करवा कर आप सब के बीच लाने की कोशिश करेंगें। आशीष राजा का कहना है कि बस मेरे माता-पिता व आप सभी बड़े व गुरुजन के प्यार और दुलार की जरूरत है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 + nineteen =