15 अगस्त को दोपहर 12 बजे नेताजी नगर, साकीनाका के रहिवासी देंगे धरना

नेताजी नगर

मुंबई: नेताजी नगर रहिवासी संघ व नेताजी नगर यूथ फाउंडेशन के संयुक्त आयोजन में 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे नेताजी नगर की सड़क, पानी, बिजली व अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर यहां के रहिवासी 90 फ़ीट रोड, मनीषा बार व रेस्टॉरेन्ट के सामने मनपा के ख़िलाफ़ रास्ता रोको आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे। इस सन्दर्भ में नेताजी नगर यूथ फाउंडेशन द्वारा बीएमसी को पहले ही पत्र दिया जा चुका है।नेताजी नगर

नेताजी नगर यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष सागर खाड़े ने बताया कि नेताजी नगर का विकास कार्य कई वर्षों से रुका हुआ है। यहाँ की जनता बिजली, पानी व बेहाल सड़कों की समस्या से जूझ रही है। हर तरफ गंदगी फैली है, जिससे बीमारियां बढ़ रही रही हैं। बीएमसी प्रशासन द्वारा इस सन्दर्भ में संतोषजनक कार्य नहीं हो रहा है। गटरों की दशा ख़राब है, कई जगहों पर गटर खुले हुए हैं, जिसके कारण आये दिन स्कूल जानेवाले छोटे बच्चों  के साथ दुर्घटनाएं भी होती हैं। बिजली विभाग  द्वारा बिजली के केबल डालकर बाहर ही छोड़ दिए गए हैं, जो किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। ऐसी कई अनेक समस्याओं के सन्दर्भ में नेताजी नगर के समस्त नागरिकों ने मिलकर इस १५ अगस्त को दिन १२ बजे 90 फ़ीट रोड, मनीषा बार व रेस्टॉरेन्ट के सामने मनपा के ख़िलाफ़ रास्ता रोको आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। संतोष मोहंती ने बताया कि हमारे इस प्रदर्शन का उद्देश्य है कि कई वर्षों से रहनेवाली यहाँ की जनता को मूलभूत सुविधाएँ प्राप्त हो सकें व उनका जीवन सुरक्षित हो सके।

क्या है इस आंदोलन का उद्देश्य ?

  • नेताजी नगर से अशोक नगर तक सड़क का डांबरीकरण किया जाय व गटर तुरंत बनाया जाय। 
  • रिलायंस द्वारा नया केबल डाला जाय व बिजली चोरी की समस्या हल की जाय व बिजली चोरों पर सख्त कार्यवाही की जाय।
  • नेताजी नगर सड़क पर चलनेवाले भंगार ले जानेवाले बड़े ट्रकों का आवागमन रोका जाय व दुर्घटनाओं को रोका जाय। 
  • नेताजी नगर, ९० फ़ीट रोड, मनीषा बार व रेस्टॉरेन्ट के सामने अनधिकृत रिक्शा, टेम्पो पार्किंग हटाया जाय। 
  • जरीमरी, काजूपाड़ा से ९० फ़ीट रोड साकीनाका तक अनधिकृत पार्किंग से होनेवाली ट्रैफिक की समस्या को हल करें व नागरिकों को चलने के लिए फुटपाथ खाली कराएं। 
  • ९० फ़ीट रोड पर वाहतुक (आरटीओ) चौकी स्थापित की जाय। 
  • नेताजी नगर रोड से जानेवाली पानी की पाइपलाइन दुरुस्त की जाय व अनधिकृत कनेक्शन तत्काल हटाए जाएँ। पानी की चोरी रोकने के लिए बीएमसी द्वारा उचित कदम उठाया जाय। 
  • नेताजी नगर व अशोक नगर में कचरा व्यस्थापन की व्यवस्था की जाय व लोगों को बीमारी से बचाया जाय। नेताजी नगर

गौरतलब है कि नेताजी नगर, अशोक नगर, साकीनाका यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहाँ की सड़कों पर हमेशा भीड़-भाड़, ट्रैफिक व अस्वच्छता देखने को मिलती है। गटर व सड़कों का हाल बेहाल है, ऐसे में आवश्यक है कि प्रशासन द्वारा यहाँ की दशा सुधारने के लिए उचित प्रयास किया जाय। नेताजी नगर

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें