तो इन 5 शर्तों की वजह से रिया चक्रवर्ती को जेल से मिली जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमा किया…

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  की मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (को आज यानी बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए जमानत दे दी है. हालांकि उनका भाई शोविक चक्रवर्ती अभी जेल में ही रहेगा, क्योंकि कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

पासपोर्ट जमाः रिया चक्रवर्ती को अपना पासपोर्ट कोर्ट को जमा करना होगा और देश के बाहर सफर करने से पहले रिया को अदालत से इजाजत लेनी होगी.

पुलिस में हाजिरीः रिया चक्रवर्ती को 10 दिन तक मुंबई पुलिस को रिपोर्ट करना होगा और NCB जब भी रिया को बुलाएगी तो हाजिर होना होगा.

जमानती बॉन्डः जमानत के लिए रिया को एक लाख रुपए का बॉन्ड भरना होगा. निजी मुचलके पर रिया को जमानत दी गई.

देश से बाहर नहींः रिया चक्रवर्ती मामला चलने तक देश से बाहर जाने की मनाही होगी.

अन्य गवाहों से मुलाकात नहींः इसके अलावा रिया को अन्य गवाहों से मुलाकात नहीं करनी होगी.

कोर्ट दो बार रिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी जिसके बाद अब रिया को जमानत दे दी गई है. निचली अदालत में बेल याचिका खारिज होने के बाद रिया, शोविक और मिरांडा सहित 5 लोगों ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें