बिहार चुनाव 2020: भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंचा ये उम्मीदवार, बोले- हमरौ पर ध्यान हे न?

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में नेता मंत्रियों के अपने-अपने विस इलाकों में दौरे शुरू हो गए हैं। वोटों की खातिर कहीं नेता खुद को बैल कह देते हैं, तो कभी भैंसे या बघ्घी की सवारी करके लोगों के बीच से गुजरते हैं।

यहां पालीगंज में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचाने वाले एक नेता कुछ ऐसे ही नजर आए। वह भैंसे पर बैठे हुए थे और साथ में समर्थकों की भीड़ थी।रविंद्र प्रसाद भैंसे पर सावरी करते हुए नामांकन के लिए निकले तो इनके इस अनोखे अंदाज पर लोगों ने खुब चुटकी ली वहीं रविंद्र से इसकी वजह पुछने पर उन्होंने कहा की हम किसान के बेटा है इसलिए हमने ऐसा किया है.

अब वजह चाहे जो हो लेकिन लोगों की नजरों में आने के लिए प्रत्यासी रोज रोज नए नए नुस्खे आजमाने की जुगाड़ में लगे हैं.भैसे पर सवार नेताजी का यह स्टाइल कुछ लोगों को अजब लगा तो कुछ ने पसंद भी किया। बताया जा रहा है कि, इसी तरह नेताजी नामांकन के छठे दिन विधायक बनने का सपना संजोए नामांकन कराने पहुंचे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें