वेब सीरीज़ की ओर रुझान बढ़ा है युवा कलाकारों का – अमित द्विवेदी

बदलते दौर ने सिनेमा के साथ कलाकारों के इंट्रेस्ट को भी बदल दिया है। अब कलाकारों का रुझान कम बजट की फ़िल्मों और डेली सोप से हटकर वेब सीरीज़ पर आ गया है। रैड टैलेंट मैनेजमेंट के को-फ़ाउंडर अमित द्विवेदी ने कहा कि अब कलाकार वेब सीरीज़ को लेकर काफ़ी फ़ोकस्ड हैं, क्योंकि वेब सीरीज़ में क्रिएटिविटी और ट्रैफ़िक दोनों हैं।

इन दिनों वेब सीरीज़ की काफ़ी धूम है। कम बजट से लेकर बड़े बजट की सीरीज़ बन रही हैं और कलाकारों को एक बड़ा कैनवास भी मिल रहा है। तेलुगु और हिन्दी फ़िल्म इण्डस्ट्री में टैलेंट्स मैनेज करने वाली रैड टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के अमित द्विवेदी ने कहा कि जब हम टैलेंट से चर्चा करते हैं, तो देखते हैं कि उनकी पहली पसंद अब डेली सोप नहीं रहा, अब इनकी इच्छा वेब की तरफ़ डाइवर्ट हुई है। पिछले कुछ समय से कोरोना संकट की वजह से डिजिटल मीडियम और भी मज़बूत हुआ है।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + 6 =