इंडोनेशिया स्थित माउंट स‍िनाबुंग ज्‍वालामुखी में हुए 13 भीषण विस्‍फोट, लोगों में मची दहशत

इंडोनेशिया के उत्‍तरी सुमात्रा प्रांत में स्थित माउंट स‍िनाबुंग ज्‍वालामुखी में मंगलवार को भीषण विस्‍फोट हो गया। इससे आकाश में करीब 3 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख उठ रही है। पिछले साल अगस्‍त के बाद ज्‍वालामुखी में पहली बार इतना बड़ा विस्‍फोट हुआ है। माउंट स‍िनाबुंग ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट को देखते हुए अलर्ट के स्‍तर को दूसरे सर्वोच्‍च स्‍तर का कर दिया गया है।

सेंटर फॉर वोल्‍कैनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हजार्ड मिटिगेशन (पीवीएमबीजी) के अनुसार उत्‍तरी सुमात्रा प्रांत में स्थित माउंट सिनबंग करीब 2460 मीटर ऊंचा है. यह 400 साल तक शांत रहने के बाद 2010 में सक्रिय हुआ था. 2013 में इसमें विस्‍फोट होने शुरू हुए थे.

वेदर नेटवर्क के मौसम विज्ञानी टायलर हैमिल्टन ने माउंट सिनबंग के विस्फोट की आवृत्ति का कारण इसके रिंग ऑफ फायर पर होना बताया है. रिंग ऑफ फायर प्रशांत महासागर एक क्षेत्र है, जहां भूकंपीय गतिविधि होती हैं.

आसपास रहने वाले लोगों को डेंजर जोन के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि एहतियात के तौर पर धुएं से सुरक्षा के लिए मास्क पहनकर रखें.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें