पाकिस्तान के दो राजनयिकों को दक्षिण कोरिया में चोरी करते हुए पकड़ा गया है। आरोप है कि पाकिस्तान के राजनयिक एक दुकान से चॉकलेट और हैट पर हाथ साफ कर रहे थे।
पाकिस्तानी दूतावास के दो कर्मचारी 11,000 वॉन (कोरियाई करेंसी) और 1,900 वॉन के सामान की चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। ये घटनाएं अलग-अलग दिनों में यॉन्गसान में हुई हैं।
इन राजनयिकों में से एक ने $ 10 (11000 दक्षिण कोरियाई रुपए) की टोपी चुरा ली, जबकि एक अन्य राजनयिक ने $ 1.70 (1900 South Korean जीता यानि रपए) की चॉकलेट चुराई। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों अलग-अलग तारीखों पर एक ही दुकान से चोरी करते पकड़े गए ।
एक राजदूत ने 23 फरवरी को टोपी चोरी की थी जबकि इससे पहले 10 जनवरी को चॉकलेट चुराई गई थी । टोपी चोरी होने के बाद स्टोर के कर्मचारियों में से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो कानून प्रवर्तन अधिकारियों दोनो राजनयिको के खिलाफ जांच शुरू कर दी ।