भारत बंद पर किसानों के समर्थन में उतरे अन्ना हजारे, एक दिन के लिए रखेंगे मौन व्रत

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का अन्ना हजारे ने समर्थन किया है. अन्ना भारत बंद के दिन किसानों के समर्थन में मौन व्रत रखेंगे. 8 दिसंबर को देश भर में किसानों ने बंद रखने का फैसला किया है, किसानों के बंद को ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया है. बंद के दिन आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

हजारे ने एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा, ‘मैं देश के लोगों से अपील करता हूं, दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, वह पूरे देश में चलना चाहिए। सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसी स्थिति बनाने की जरूरत है और इसके लिए किसानों को सड़कों पर उतरना होगा। लेकिन कोई हिंसा ना करें।’

हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सड़कों पर आने और अपना मुद्दा हल कराने का यह सही समय है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी इस मुद्दे का समर्थन किया है और आगे भी करता रहूंगा।’किसान संगठनों के मुताबिक बंद सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चलेगा.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें