ब्लड क्लॉटिंग के कारण अमेरिका ने इस कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध, जरुर पढ़े

अमेरिका ने कोरोना महामारी के प्रसार के बीच जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र  (सीडीसी) और अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इसके इस्‍तेमाल पर तत्‍काल रोक लगाने को कहा है। बता दें कि एस्ट्राजेनेका के बाद जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन पर क्लॉटिंग से जुड़े सवाल उठ रहे हैं।

डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की जांच में पाया गया कि खून में थक्का बनने के बाद इन महिलाओं में प्लेटलेट्स काउंट भी तेजी से घटने लगे. इसके बाद इन महिलाओं का ब्लड क्लॉट के लिए साधारण उपचार किया गया. हालांकि ब्लड थिनर हेपरिन खतरनाक स्तर तक आ गया था.

अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन की 68 लाख डोज दी जा चुकी है. हालांकि इन डोज में ज्यादातर को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ. यदि हुआ भी तो बहुत कम हुआ. यूएस फेडरल डिस्ट्रब्यूटर चैनल और मास वैक्सीनेशन साइट में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के इस्तेमाल को रोक दिया गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें