पश्चिम बंगाल के दौरे पर अमित शाह ने राहुल गाँधी को पढ़ाया DNA का पाठ, ऐसे दिया मुँहतोड़ जवाब

गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। कोरोना महामारी के बीच बंगाल में नेताओं की ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों का दौर जारी है। राज्य में पांचवें चरण की वोटिंग से एक दिन पहले तेहत्ता में गृह मंत्री विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में पर्यटक नेता हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”दीदी मतुआ, नामशूद्र समुदाय के लोगों को नागरिकता देने की इच्छुक नहीं है क्योंकि उनका वोटबैंक यह नहीं चाहता है, भाजपा इन सभी को नागरिकता देगी।”

गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में आयोजित एक चुनाव रैली में कहा कि घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, कांग्रेस घुसपैठियों को रोक नहीं सकते।

गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में कहा कि मतुआ और नामशूद्र समुदाय के लोगों समेत शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 100 करोड़ रुपये का एक कोष बनाया जायेगा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें