‘एक तीर से दो निशाने’ लगाने को तैयार अरविंद केजरीवाल की AAP, यूपी के साथ इस राज्य से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि पार्टी उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी, 2022 में ही उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसिदिया ने कहा है कि उनकी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ”मैं दो बार व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड गया और जनता से मिला. जनता की शिकायत है ​कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां कोई काम नहीं किया. हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.” उत्तराखंड में 2022 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.मनीष सिसोदिया हाल में उत्तराखंड के दौरे पर गए हुए थे और दौरे से लौटने के बाद उन्होंने यह बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी आम आदमी पार्टी ने काफी पहले ही कर दी थी। लोकसभा चुनाव 2019 में अपने 50 से अधिक प्रत्याशी उतारने वाली आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के पंचायत के चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर ली है। पंचायत चुनाव से आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी जड़ मजबूत करेगी। प्रदेश में 31 मार्च 2021 तक पंचायत चुनाव होने हैं। किसानों के साथ ही खांटी वोटर पर अपनी पकड़ बनाने के मकसद से पार्टी गांव की ओर रूख कर रही है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें