अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा इकठ्ठा करने पर शिवसेना ने बीजेपी को घेरा, लगाए ये आरोप

इन दिनों अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अगले 3 साल में ये भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. लेकिन रामलला के मंदिर को लेकर जुटाए जा रहे चंदे पर शिवसेना ने सवाल उठाए हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि 4 लाख स्वयंसेवक चंदे के लिए हर द्वार पर जाएंगे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने पिछले सप्ताह कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जन संपर्क कार्यक्रम के जरिए लोगों से घरेलू स्तर पर एकत्रित किए गए धन से ही किया जाएगा क्योंकि न्यास के पास विदेशों से दान लेने की जरूरी मंजूरी नहीं है. राय ने कहा था कि राम मंदिर वास्तव में ‘राष्ट्र मंदिर’ का रूप लेगा और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण के लिए देशभर में जन संपर्क और योगदान अभियान शुरू करने जा रहा है.

मराठी समाचार पत्र ‘सामना’ ने किसी पार्टी या संगठन का नाम लिए बगैर कहा, ”मंदिर का निर्माण किसी राजनीतिक दल के राजनीतिक हित के लिए नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसे देश में हिंदू गौरव की पताका फहराने के लिए किया जा रहा है.” उसने दावा किया कि इस संपर्क मुहिम को चार लाख स्वयंसेवक लागू करेंगे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें