कपिल सिब्बल का PM मोदी पर तंज कहा-“किसानों की नहीं सिर्फ अपनी बातें सुनाते रहते हैं मोदी”

संसद  का बजट सत्र जारी है। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज की कार्यसूची में संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में आज आम बजट पर चर्चा होगी।

कपिल सिब्बल ने सदन में पूछा, ”क्या हमारे देश के लोग आत्मनिर्भर हैं? क्या अलग-अलग क्षेत्र आत्मनिर्भर हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 86 फीसदी किसानों की ज़मीन पांच एकड़ से कम है. क्या वो आत्मनिर्भर हैं? क्या किसान इस वजह से आंदोलन कर रहा है, क्योंकि वो आत्मनिर्भर है?”

सिब्बल ने आगे कहा, ”हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. सरकार यह बताए कि इन लोगों को मौका कब मिलेगा. हर एक क्षेत्र में, जिसमें पैसा दिया जाता था, उस में कटौती की गई है.” उन्होंने पीएम मोदी से पूछा, ”किसान जो मांग रहा है, आप उसके मन की बात नहीं सुनते. अपने मन की बात सुनाते रहते हैं.”

संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में आज आम बजट पर चर्चा होनी है। पहले चर्चा राज्यसभा में होगी।लोकसभा में बीजेपी ने जारी किया व्हिप, सदन में सांसदों की मौजूदगी आज होगी अनिवार्यआज के लिए राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सभापति वेंकैया नायडू चेयर पर हैं।

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें