20 फरवरी से होगा विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का आयोजन, बीसीसीआई ने की बड़ी घोषणा

भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक देश के छह शहरों में आयोजित किया जाएगा. लेकिन एक बार फिर मेजबानी से दिल्ली को बाहर रखा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि 38 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन श्रेयांश कार्तिकेय ने बताया कि बड़े मंच के लिए टीम के खिलाड़ी अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटे हैं। सहायक कोच परविंदर के मार्गदर्शन में खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में खुद को निखार रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क और कमला क्लब में 35 ओवरों के अभ्यास मैचों से खिलाड़ियों में निखार आया है और टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टास्क देकर बल्लेबाजों को रन बनाने और गेंदबाजों को विकेट हासिल करने का लक्ष्य दिया गया।

सहायक कोच परविंदर के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के साथ उत्तर प्रदेश टीम के कोच ज्ञानेंद्र पांडेय भी जुड़ जाएंगे। इसके बाद खिलाड़ियों की तैयारियों को प्रमुखता से परखा जाएगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − five =