प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 74वें संस्करण के दौरान राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोगों से इस महीने की शुरुआत में ‘मन की बात’ के लिए अलग-अलग विषयों पर विचार और सुझाव मांगे थे.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हिम्मत है तो करो- किसान की बात, जॉब की बात.’ बता दें कि पिछले एक हफ्ते से राहुल गांधी पीएम पर लगातार निशाना साध रहे हैं. शनिवार को उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?
इस बीच बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने की खातिर किसान नेता राकेश टिकैत मार्च में पांच राज्यों का दौरा करेंगे. बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा टिकैत एक मार्च से दौरे की शुरुआत करेंगे.