Man ki Baat: आज साल 2021 में दूसरी बार जनता से रेडियो के जरिए जुड़ेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

आज थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपना स्पेशल कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Man ki Baat) करेंगे. साल 2021 में ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी रेडियो के जरिए जनता से जुड़ेंगे.

74वां एपिसोड कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है. पीएम मोदी ऐसे समय में ‘मन की बात’ करने जा रहा हैं जब किसान आंदोलन लगातार जारी है. साथ ही पिछले कई दिनों से युवा सोशल मीडिया पर रोजगार का मुद्दा उठा रहे हैं.

पीएम मोदी ने पिछले एपिसोड में कहा था कि ‘मन की बात’ से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और इसके जरिए लोगों की ओर से साझा किए गए अनुभव उन्हें बहुत प्रेरित करते हैं व ऊर्जा से भर देते हैं.

माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार के मन की बात कार्यक्रम में कोरोना की वैक्सीन के बारे में बातचीत कर सकते हैं. इससे पहले 15 फरवरी को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को कला, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में अपनी प्रेरक कहानियों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया था. आज वो इस पर भी चर्चा कर सकते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें