दिल्ली में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन से पहले CM केजरीवाल का बड़ा बयान बोले, “हमारे पास वैक्सीन नहीं हैं”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों से एक मई से कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) के बाहर लाइन न लगाने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि दिल्ली (Delhi) को अभी वैक्सीन नहीं मिले हैं.

तीसरे चरण के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं है ऐसे में 18 से 44 साल के उम्र के लोग एक मई से वैक्सीनेशन के लिए लाइन न लगाएं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन महीनों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 67 लाख डोज का ऑर्डर दिया है.अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”कल से 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों का टीकाकरण होना है. इसका अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. हमें अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है, हम कंपनी के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि कल या परसों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी. उन्होंने हमें भरोसा दिया है. हमारे पास पहले तीन लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज़ आ रही है, कल या परसों तक पहुंच जाएगी.”

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है हालांकि अभी तक दिल्ली सरकार को अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है. हमलोग वैक्सीन के लिए कंपनी से संपर्क बनाए हुए हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें