पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी 21 मार्च को घोषणापत्र (Manifesto) लॉन्च करने जा रही है. पार्टी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी करेगी. खास बात है कि बीते बुधवार को ही राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. टीएमसी ने राज्य के सभी परिवारों को कमाई का भरोसा दिया है.
इसके अलावा बीजेपी महिलाओं के लिए 33 फीसदी सरकारी नौकरी में आरक्षण, चार लाख मछुआरों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष और 7वें वेतन आयोग लागू करने का वादा कर सकती है.
पार्टी का दावा था कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश में दो करोड़ लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं. ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ घोषणा पत्र अभियान के तहत बीजेपी सीधे तौर पर राज्य के नागरिकों से जुड़ी और उनसे सुझाव मांगे.
राज्यों के हर कोने में नागरिकों तक पहुंचने के लिए राज्य भर में लगभग 30,000 सुझाव बॉक्स (प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 100) लगाए गए. एक नंबर भी जारी किया गया, जिसपर मिस्ड कॉल करके लोगों ने अपने सुझाव रिकॉर्ड कराए.

































